VISHVAS TYRES BLOG

Tubeless Bike Tires

ट्यूब लैस टायर के फायदे निम्नलिखित रूप से सूचीबद्ध है:

– ट्यूब लैस टायर में सामान्य टायर के मुकाबले पंक्चर कि समस्या बार बार नहीं होती है।

– अगर पंक्चर भी हो जाए तो भी इस टायर में से हवा बहुत धीरे धीरे निकलती है जिसके वजह से हम कुछ दूर तक जा सकते है बिना बलैंस खोए ।

– ट्यूब लैस टायर वजन में हल्की होती है , जिससे बाइक में पिकअप अच्छी मिलती है और माइलेज में भी अच्छी होती है।

रिप्लेसमेंट में भी आसान है और ज्यादा दिक्कत नहीं होती है।

ट्यूब लैस टायर जल्दी खराब नहीं होती और खराब होने पर भी आसानी से रिपेयर भी हो जाती है।इसमें नॉर्मल टायर के मुकाबले कम खर्च लगता है मैंटेनांस में।

बहुत ही आवश्यक बात ये है कि ट्यूब लैस टायर में ऐक्सिडेंट होने का खतरा नहीं है ।इससे हमें रोड accidents को कम करने में मदद मिलेगी।